दर्दनाक हादसा: पूर्व ABVP छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

0
1760336784_accident.jpg

देहरादून : देहरादून के शिमला बाइपास रोड पर सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास एक दुखद हादसे में डीएवी कॉलेज के पूर्व ABVP छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथी ऋतिक को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए क्लेमेनटाउन के वेलमेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार रात सेंट ज्यूड्स चौक के निकट यह दर्दनाक हादसा हुआ। जितेंद्र सिंह बिष्ट, जो केशव विहार, चंद्रबनी के निवासी थे, का श्री गणेश प्रॉपर्टी के नाम से ऑफिस इसी क्षेत्र में है। उस दिन उनके दोस्त वासू कसाना का जन्मदिन था। जन्मदिन समारोह के लिए जितेंद्र, ऋतिक, ओमी सजवाण और वैभव रावत उनके ऑफिस में एकत्र हुए थे। रात करीब 8 बजे केक काटने के बाद सभी दोस्त ऑफिस का शटर बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान, सेंट ज्यूड्स चौक की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर की दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार निसान माइक्रा कार ने जितेंद्र और ऋतिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र कार के नीचे आ गए, जबकि ऋतिक को भी गंभीर चोटें आईं। अन्य दोस्त ओमी और वैभव बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद कार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ दूरी पर कार को बरामद कर लिया। हालांकि, कार में सवार दोनों आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया था।

प्रत्यक्षदर्शी वैभव ने तुरंत गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को अपनी कार से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाते समय जितेंद्र की सांसें चल रही थीं, लेकिन आपातकालीन कक्ष में पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घायल ऋतिक को दूसरी गाड़ी से वेलमेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस हादसे के कारणों और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। इस दुखद घटना ने जितेंद्र के परिवार, दोस्तों और ABVP से जुड़े लोगों में शोक की लहर पैदा कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share