पाक-अफगान सीमा पर तनाव: अफगानी सेना के ऑपरेशन में 15 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

0
Screenshot_2025-10-12-12-15-48-81_a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e.jpg

अफगानिस्तान: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुरंड रेखा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। शनिवार आधी रात को शुरू हुए संघर्ष में अफगानी सेना ने पाकिस्तानी सीमा पर जोरदार हमला बोला, जिसमें 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। अफगानिस्तान ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया। जवाब में पाकिस्तान ने भी अफगान चौकियों पर हमले किए, जिसमें कई अफगानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

क्या है पूरा मामला? 5 पॉइंट्स में समझें

आधी रात को भड़का संघर्ष

शनिवार देर रात अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल और बलूचिस्तान जैसे सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी शुरू हुई। अफगानी सेना ने दुरंड रेखा पार कर कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया।

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान ने काबुल पर हवाई हमले किए, जिसे उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को शरण देने का जवाब बताया। पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, “अफगानिस्तान की गोलाबारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। हम इसका कड़ा जवाब देंगे।”

अफगानिस्तान का जवाबी ऑपरेशन

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायत खोवाराजम ने कहा कि बीती रात का ऑपरेशन खत्म हो चुका है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर से सीमा उल्लंघन किया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।

कुनर और हेलमंद में तनाव

कुनर और हेलमंद प्रांतों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है। अफगानिस्तान ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान का कहना है कि उसने यह कार्रवाई TTP को अफगानिस्तान द्वारा दी जा रही शरण के खिलाफ की। पाकिस्तान ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों की चेतावनी दी है।

दोनों देशों में बढ़ती तल्खी

अफगानिस्तान के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने कहा कि दुरंड रेखा पर ऑपरेशन अभी भी जारी है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर रिहायशी इलाकों में गोलाबारी का आरोप लगाया है। दोनों देशों के बीच यह तनाव क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share