मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को 10 करोड़ का दिया दान
लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
Crime and political senior journalist

News channel WhatsApp no. 9897404750
https://www.facebook.com/national24x7offical
National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
बदरीनाथ/केदारनाथ: प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने दोनों मंदिरों के लिए 10 करोड़ रुपये का दान दिया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका भव्य स्वागत किया और उत्तराखंडी टोपी व मफलर भेंटकर सम्मानित किया।

मुकेश अंबानी ने दर्शन के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से बातचीत में उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की हैं, जो अन्य धार्मिक स्थलों पर कम ही देखने को मिलती हैं। अंबानी ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन इस बार की व्यवस्थाएं ऐतिहासिक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले 10 वर्षों में उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।

अंबानी ने हाल ही में उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं और इससे हुए नुकसान पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन और मैं उत्तराखंड की हर आवश्यकता में साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि लाखों तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचते हैं, लेकिन मास्टर प्लान के तहत की गई व्यवस्थाओं के कारण किसी को असुविधा नहीं होती। इससे सरकार का आस्था और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भव्य विजन स्पष्ट होता है।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी परिवार लंबे समय से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आता रहा है। उनके परिवार की इन मंदिरों के सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अंबानी की इन धामों के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा है, जिसके कारण वे हर साल यहां नतमस्तक होने आते हैं और श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हैं।
अंबानी ने पर्यावरण संरक्षण और धामों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने अंबानी के दान और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
