BHEL में श्री राम का तीर लगने से पहले ही गिरा रावण का पुतला

हरिद्वार, 2 अक्टूबर। दशहरे के पर्व पर मौसम ने खलल डालकर रख दिया है। दोपहर बाद चली तेज आंधी के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर दशहरे के लिए दहन को लगाए पुतलों पर संकट आन पड़ा है। BHEL के Sector 1 स्थित ग्राउंड में रावण का पुतला हवा से नीचे गिर गया। प्रबंधन द्वारा पुतले को यथा स्थान पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। देखें वीडियो