हरिद्वार में जीएसटी बचत उत्सव: मुख्यमंत्री धामी ने हरकी पैड़ी कार्यक्रम में लिया हिस्सा, व्यापारियों ने जताया आभार

0
Pahad-Samachar.png

हरिद्वार : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार के हरकीपैड़ी बाजार में जीएसटी बचत उत्सव के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आम जनता के साथ जीएसटी की घटी दरों पर संवाद किया और केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों और विकास के ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से देश और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की संभावना है।

कार्यक्रम में उत्साहित व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और ‘घटी जीएसटी मिला उपहार- धन्यवाद मोदी सरकार’ जैसे बैनर लगाकर केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं कई दुकानों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा किए और व्यापारियों को फूल भेंटकर ग्राहकों को घटी दरों का पूरा लाभ देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाने से आयात पर निर्भरता कम होगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी के प्रति जनजागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील भी की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share