कल उत्तराखंड पहुंचेंगे PM मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण आपदा से पूरा प्रदेश प्रभावित है। आपदा ने उत्तरकाशी के धराली से लेकर चमोली के थराली, रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ और पिथौरागढ़ तक भारी नुकसान पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वे देहरादून पहुंचेंगे और शाम लगभग 4:15 बजे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
इसके बाद शाम लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेना और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की स्थिति का आकलन करना है।