उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज, शाम तक आएगा नतीजा

0
central-vista-new-parliyment.jpg

नई दिल्ली : देश के अगले उपराष्ट्रपति का फैसला आज होगा। संसद भवन में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया। मतगणना आज शाम को होगी और परिणाम देर शाम तक घोषित कर दिया जाएगा।

इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है।

जीत का गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 780 सांसद वोट डाल सकते हैं। जीत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। एनडीए के पास पहले से ही 425 सांसदों का समर्थन है। इसके अलावा वाईएसआरसीपी (11 सांसद) ने भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया है। बीजेडी, बीआरएस और शिअद ने चुनाव से दूरी बनाई है, जिससे बहुमत का आंकड़ा घटकर 385 वोट पर आ गया है। विपक्षी INDIA ब्लॉक के पास 324 सांसद हैं। समीकरण साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में झुकते दिख रहे हैं।

राजनीतिक बयानबाज़ी

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि, “सी.पी. राधाकृष्णन आरएसएस के आदमी हैं, इसमें छिपाने की क्या बात है? आरएसएस देश के खिलाफ कभी नहीं बोलता, जैसा कांग्रेस और राहुल गांधी करते हैं।”

वहीं लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने दावा किया कि, “हमें पूरा भरोसा है कि हमारे उम्मीदवार उपराष्ट्रपति बनेंगे। राधाकृष्णन देश को सही रास्ते पर ले जाने की क्षमता रखते हैं। केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने भी कहा, “एनडीए के पास संख्याबल है, शाम तक सब साफ हो जाएगा।”

सुबह की हलचल

मतदान शुरू होने से पहले एनडीए सांसद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आवास पर जुटे। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन सुबह पूजा-अर्चना के लिए लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे को एनडीए उम्मीदवार का अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

वहीं विपक्ष ने भी अपनी रणनीति के तहत दो दर्जन सांसदों को मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने और सही वोटिंग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब सबकी निगाहें शाम की मतगणना पर टिकी हैं, जब तय होगा कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share