दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,उफान पर यमुना, रेल-हवाई यातायात प्रभावित

0
Pahad-Samachar.png

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी, जिससे कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। लगातार हो रही बरसात के बीच यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते निचले इलाकों—यमुना बाजार, मजनू का टीला, मयूर विहार, गीता कॉलोनी और झरोड़ा कलां—में पानी घुस गया है।

घरों व दुकानों में जलभराव से स्थानीय लोग परेशान हैं।मौसम विभाग ने सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। खराब मौसम के चलते हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कई उड़ानें बाधित हुई हैं।

यमुना के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने भी बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों से पुराने यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर रेल यातायात पूरी तरह निलंबित कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, इससे ट्रेन संचालन पर व्यापक असर पड़ा है।

अब तक 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है, 34 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, 11 ट्रेनों की शुरुआत अन्य स्टेशनों से की जाएगी, जबकि 14 ट्रेनों का गंतव्य बदलकर उन्हें बीच रास्ते ही समाप्त कर दिया गया है। बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार थाम दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share