Uttarakhand Breaking : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लापता हुए बंगाली दंपति, SDRF ने बचाया

0
turist-lapata-lincholi-.jpg

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर लिनचोली क्षेत्र में आज सुबह एक बंगाली दंपति के लापता होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम ने तुरंत खोज अभियान शुरू किया और कुछ ही घंटों में दोनों को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

ऐसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल से आए एक बुजुर्ग दंपति अपने समूह से बिछड़कर रास्ता भटक गए थे। उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य सदस्यों ने जब उन्हें काफी देर तक नहीं देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन और SDRF को इसकी सूचना दी।

SDRF की त्वरित कार्रवाई

लापता होने की सूचना मिलते ही SDRF की लिंचौली पोस्ट से एक रेस्क्यू टीम तुरंत रवाना हुई। टीम ने सुबह-सुबह ही इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद टीम को दंपति एक सुनसान और कठिन इलाके में मिले। वे थके हुए और डरे हुए थे।

SDRF टीम ने दंपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर उनके परिजनों तथा सहयात्रियों से मिलवाया। इस त्वरित और सफल अभियान के लिए SDRF की सराहना की जा रही है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सतर्क रहना कितना ज़रूरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share