SSP की बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, ये है वजह

0
uttarakhand-police.jpg

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा एक्शन लिया है। टीम के छह पुलिसकर्मियों को, जिनमें एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई बच्चों और महिलाओं से जुड़े अनैतिक मामलों में प्रभावी कार्रवाई न करने की वजह से की गई है।

क्यों हुई कार्रवाई?

एसएसपी मीणा ने बताया कि लगातार निर्देशों के बावजूद, AHTU टीम ने बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में कोई खास काम नहीं किया था। पुलिसकर्मियों की इस बढ़ती लापरवाही को देखते हुए, एसएसपी ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें उप-निरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल हेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव और महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी शामिल हैं।

एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में जवाबदेही (accountability) सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share