उत्तरकाशी जनपद में कई मार्ग अवरुद्ध, खोलने का काम जारी

0
Screenshot_2025-08-26-08-27-51-99_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

उत्तरकाशी। लगातार बारिश का असर जनपद में यातायात व्यवस्था पर देखा जा रहा है। एनएच-108 भटवाड़ी के पास नलूण में मार्ग बाधित हो गया है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की मशीनें मौके पर तैनात हैं।

वहीं, यमुनोत्री धाम जाने वाला मार्ग भी नारद चट्टी और जंगल चट्टी के पास अवरुद्ध है। सड़क पर मलबा व पत्थर आने से यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है।

स्यानाचट्टी में देर रात भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DCR) के अनुसार, वर्तमान में जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों, हर्षिल और स्यानाचट्टी में हल्की बारिश जारी है। फिलहाल अन्य क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share