बादल फटने से भारी तबाही, कई दुकानें और खेत प्रभावित

कुल्लू। जिला कुल्लू की लगघाटी के समाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 2 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना में तीन दुकानें और एक बाइक बह गई, जबकि कई किसानों की ज़मीन व खेत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।
तेज़ बारिश और मलबा आने से सरवरी नाला उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में गहरी दरारें आ गई हैं और यहां डंगा नदी में समाने की कगार पर है। हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने की स्थिति में पहुँच गया है, जबकि सरवरी क्षेत्र के पैदल पुल को भी काफ़ी नुकसान पहुँचा है।
जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने सरवरी में नदी-नालों के किनारे झुग्गियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।
ग्रामीणों के अनुसार, बादल फटने की आवाज़ सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी हानि नहीं हुई। हालांकि, नालों का मलबा कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।