मौसम विभाग ने जारी किया रेड, दून में आज बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून। मौसम विभाग देहरादून और राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल की चेतावनी के बाद जनपद देहरादून में 13 अगस्त, 2025 को सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 अगस्त को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान है। जिला प्रशासन ने इसे देखते हुए “रेड अलर्ट” जारी किया है और सुरक्षा की दृष्टि से सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
DM सविन बंसल ने आदेश में कहा है कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन, अचानक जलभराव और अन्य दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।