हरिद्वार — भारतीय जनता मजदूर संघ (BJMS) ने संगठन में नई ऊर्जा और नेतृत्व लाने के उद्देश्य से हरिद्वार निवासी लव कपूर को राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांत प्रकाश जाटव के निर्देश पर की गई।
राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता रक्षपाल सिंह द्वारा 2 अगस्त 2025 को जारी नामांकन पत्र में लिखा गया है,
“लव कपूर जी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त करते हुए हमें विश्वास है कि वे संगठन के उद्देश्यों और श्रमिकों के हित में कार्य करेंगे।”
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि संघ संगठित और असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।
नियुक्ति पत्र में संगठन का नारा भी दोहराया गया — “राष्ट्र के लिए करेंगे काम, नहीं करेंगे चक्का जाम।”
इस अवसर पर लव कपूर ने कहा,
“मैं इस जिम्मेदारी को एक अवसर के रूप में देखता हूँ और संगठन के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
भारतीय जनता मजदूर संघ का मानना है कि नई नियुक्ति से संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी और श्रमिकों की आवाज और बुलंद होगी।