उत्तराखंड में 15 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहे सतर्क

देहरादून: उत्तराखंड में देर रात से लगातार भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बेहद खराब बना रहने की संभावना है। देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
देहरादून में रविवार देर रात से ही मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालात को देखते हुए देहरादून और बागेश्वर जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस बीच मौसम विभाग की ओर से 12 से 15 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार 12 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चंपावत और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश का अनुमान।
राज्य के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली और तेज़ गर्जना के साथ तेज़ बारिश के दौर रह सकते हैं। 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य सभी सभी जिलों में तेज़ से बहुत तेज़ बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
14 अगस्त को सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। साथ ही तेज़ गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी लगाया गया है। जबकि, 15 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में फिर से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी जिलों में राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन ने निचले और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने, पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।