राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, महाराष्ट्र चुनाव में पड़े 40 लाख वोट

0
rahul-gandhi-.jpg

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित धांधली को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि चुनाव के आखिरी पांच महीनों में फर्जी तरीके से 40 लाख वोट बढ़ाए गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, “महाराष्ट्र चुनाव के दौरान फर्जी तरीके से वोट डाले गए हैं।” उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद अचानक से वोटर टर्नआउट में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “सत्ता-विरोधी भावना हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है, लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इस भावना से प्रभावित नहीं होती।”

राहुल गांधी ने हरियाणा और मध्य प्रदेश चुनावों का भी जिक्र किया, जहाँ एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल के अनुमान नतीजों से पूरी तरह अलग थे। उन्होंने कहा कि उनके आंतरिक सर्वेक्षण भी कुछ और ही संकेत दे रहे थे, लेकिन नतीजे इसके उलट आए। उन्होंने कहा, “सर्वे हमें कुछ दिखा रहे थे, जनमत सर्वेक्षण हमें कुछ दिखा रहे थे, और अचानक हम पाते हैं कि नतीजे पूरी तरह से अलग दिशा में चले गए हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share