देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, तीनों ज़िलों में स्कूल बंद, आधे रास्ते से लौटे बच्चे

0
school-cloesd.jpg

देहरादून : भारत मौसम विज्ञान विभाग और NDMA की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 4 अगस्त 2025 आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

देहरादून ज़िले में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सुबह ही आदेश जारी किया, लेकिन समय पर सूचना न मिलने के कारण कई बच्चे पहले ही स्कूल के लिए निकल चुके थे। बहुत से छात्रों को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा, जबकि कुछ छात्र-छात्राएं अपने स्कूल तक पहुंच भी चुके थे, जिन्हें वहां से वापस भेजा गया।

बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी भारी वर्षा, तेज़ हवाएं (40–50 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के मद्देनज़र प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। तीनों जिलों के ज़िला प्रशासन ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को घर पर ही रखें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन सतर्क है, लेकिन, आम जनता से भी सजग और सहयोगी बने रहने की अपील की गई है।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share