भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग, दो चालकों की मौत, एक गंभीर घायल

0
accident-rishikesh-.jpg

ऋषिकेश : आज तड़के ऋषिकेश के आरटीओ ऑफिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रोला और बोरिंग मशीन से लदा ट्रक आपस में इतनी भीषण टक्कर में भिड़े कि ट्रोले में आग लग गई। इस भयावह दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रोले में तुरंत आग लग गई।

ट्रोला चालक आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ट्रक चालक भी टक्कर के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल था, जिसे एसडीआरएफ और पुलिस की सहायता से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share