उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम, 19 हज़ार से अधिक छात्रों को पास होने का सुनहरा मौका

0

रामनगर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है जो एक या दो विषयों में असफल हुए हैं। अब उन्हें परीक्षाफल सुधार परीक्षा (Improvement Exam) के ज़रिए उत्तीर्ण होने का एक और अवसर मिलेगा।

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी के अनुसार, हाईस्कूल (कक्षा 10) में दो और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में एक विषय में फेल हुए विद्यार्थियों को यह मौका दिया जा रहा है। ये परीक्षाएं 4 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में कुल 97 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बोर्ड कार्यालय रामनगर से मिली जानकारी के अनुसार, इस विशेष परीक्षा में हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10,706 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

जिलावार आंकड़ों में हरिद्वार सबसे आगे है, जहां से 4,658 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे, जबकि सबसे कम संख्या चंपावत जिले की है, जहां से केवल 316 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्र संख्या को देखते हुए हरिद्वार (बहादराबाद) और ऊधमसिंहनगर (रुद्रपुर) में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share