उत्तराखंड : आखिर क्या दिखाना चाहते हैं लोग, 12.30 लाख में खरीदा “0001” VIP नंबर

देहरादून। दूनवासियों की VIP नंबर को लेकर दीवानगी इस बार भी चरम पर दिखी। वाहन की नंबर प्लेट पर “0001” छपवाने की चाह में एक बार फिर लाखों की बोली लगी। UK07-HD सीरीज के तहत 0001 नंबर की कीमत इस बार 12 लाख 30 हजार रुपये तक पहुंच गई। यह दूसरी बार है जब देहरादून में किसी VIP नंबर ने 10 लाख से अधिक की बोली पार की है। VIP नंबर अब महज नंबर नहीं, स्टेटस सिंबल बन चुका है।
मई 2025 में इसी नंबर ने 13.77 लाख रुपये की रिकॉर्ड कीमत हासिल की थी। इस बार यह नंबर दयानिधि शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपनी लग्जरी कार के लिए हासिल किया। RTO संदीप सैनी ने बताया कि इस सीरीज में कुल 28 खास नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई थी।
टॉप-5 नंबरों की नीलामी:
-
0001 – 12.30 लाख (दयानिधि शर्मा)
-
0007 – 3.75 लाख
-
0009 – 3.33 लाख
-
7777 – 1.59 लाख
-
0005 – 1.25 लाख
इसके अलावा 1111 नंबर ₹1.07 लाख, 7000 नंबर ₹92 हजार, 9999 ₹89 हजार, 0002 ₹81 हजार, और 0077 ₹73 हजार में बिके। वहीं, 9000 नंबर की कीमत ₹52 हजार रही। शेष 10 से 37 हजार रुपये की रेंज में बिके।
साल दर साल बढ़ रही है “0001” की कीमत:
-
मई 2025 – 13.77 लाख
-
अप्रैल 2024 – 8.45 लाख
-
फरवरी 2024 – 7.22 लाख
-
जून 2023 – 7.39 लाख
-
अगस्त 2022 – 7.66 लाख
RTO के अनुसार, 0001 और 0786 दो ऐसे नंबर हैं जिनकी न्यूनतम आरक्षित बोली कीमत 1 लाख निर्धारित की गई है, जबकि अन्य प्रीमियम नंबरों की न्यूनतम बोली 10 हजार या 25 हजार रखी गई है। लेकिन, 0786 नंबर की बोली इस बार भी अपनी बेस प्राइस तक नहीं पहुंच पाई। अब जिन आवेदकों ने नंबरों की बोली जीती है, उन्हें 30 दिनों के भीतर तय राशि जमा करानी होगी।