उत्तराखंड: मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

0
weather-alert.jpg

देहरादून: प्रदेश में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। रास्ते बंद हो रहे हैं, नदियां-नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन संकट में फंसा नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर जबकि अन्य जिलों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। खासतौर पर देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनज़र इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और संपर्क मार्गों के बाधित होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई ग्रामीण इलाके बाहरी दुनिया से कट गए हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिरने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।

चारधाम यात्रा में अड़चनों के चलते पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सतर्क हैं और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share