उत्तराखंड में फिर तेज़ होगा मानसून, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, कई सड़कें बंद

0
monsoon.jpg

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी 6 जुलाई को रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और देहरादून जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश के चलते प्रदेश भर में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यमुनोत्री हाईवे सहित कुल 67 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये सड़कें हैं बंद

रुद्रप्रयाग: 4 ग्रामीण सड़कें बंद

उत्तरकाशी: 1 राष्ट्रीय राजमार्ग व 11 ग्रामीण सड़कें बाधित

चमोली: 1 राज्य मार्ग समेत 21 ग्रामीण सड़कें बंद

बागेश्वर: 11 ग्रामीण सड़कों पर मलबा जमा

पिथौरागढ़: 6 ग्रामीण सड़कें बाधित

अल्मोड़ा: 1 राजमार्ग और 1 ग्रामीण सड़क बंद

नैनीताल: 2 ग्रामीण सड़कें बंद

पौड़ी गढ़वाल: 3 ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही ठप

देहरादून: 2 ग्रामीण मार्ग बंद

टिहरी गढ़वाल: 3 ग्रामीण सड़कों पर यातायात अवरुद्ध

राज्य मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे संवेदनशील हैं। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ मलबा गिरने और नदी-नालों के उफान पर आने की पूरी संभावना है। लोगों को यात्रा करने से पहले सड़क और मौसम की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही यात्रियों और श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और अपडेटेड मौसम बुलेटिन पर ध्यान देने की अपील की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share