विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स अमेरिका 2025 में उत्तराखंड के मुकेश पाल ने जीता कांस्य

0
1751614783_IMG-20250704-WA0006.jpg

हल्द्वानी : अमेरिका के बर्मिंघम शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारत का नाम रोशन करते हुए उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ सिपाही मुकेश पाल ने क्वालिफाई राउंड में कांस्य पदक जीत लिया है। अब वे 6 जुलाई को फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैदाने-जंग में उतरेंगे।

गौरतलब है कि जब भारत की धरती पर अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे, उस समय अमेरिका में भारत का यह लाल अपने पसीने और परिश्रम से देश के लिए गौरव की इबारत लिख रहा था। क्वालिफाई राउंड में दमदार प्रदर्शन कर मुकेश ने न केवल देश के लिए पदक पक्का किया, बल्कि फाइनल में जगह बना ली है।

मुकेश पाल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि वे हाल ही में हाथ की एक गंभीर चोट से उबरकर इस प्रतियोगिता में उतरे हैं। लेकिन उनकी जुझारू भावना और देश के प्रति समर्पण ने उन्हें फिर से रिंग में लौटने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खुद कहा है कि उनका असली प्रदर्शन अभी बाकी है और यही जज़्बा उन्हें फाइनल में स्वर्ण पदक तक पहुंचा सकता है, जैसा कि उन्होंने पहले कोलंबिया में कर दिखाया था।

जैसे ही यह खबर अमेरिका से भारत पहुंची, उत्तराखंड, खासकर हल्द्वानी, में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग, पुलिस विभाग, और खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह है। अब सबकी निगाहें 6 जुलाई पर टिकी हैं, जब मुकेश पाल भारत के लिए स्वर्ण पदक की लड़ाई लड़ेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share