उत्तरकाशी: पिकअप वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

0
accident-mori.jpg

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में तहसील मोरी क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर स्थित वन विभाग बैरियर के पास शुक्रवार देर शाम एक पिकअप वाहन (संख्या UK 16CA 2248) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे।

हादसे में घायल और मृतकों का विवरण

🔹 घायल

  1. प्रमोद राणा, उम्र 31 वर्ष, पुत्र श्री दौलत सिंह, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

🔹 मृतक

  1. जगदीश चौहान, उम्र 40 वर्ष, पुत्र श्री हरि किशन, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी।

  2. जयपाल सिंह, उम्र 42 वर्ष, पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी बलावट, तहसील मोरी।

हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share