रुड़की में प्रैक्टिकल लेने आए असिस्टेंट प्रोफेसर ने 12 छात्राओं से की छेड़छाड़, हंगामा


रुड़की: शहर के एक सरकारी डिग्री कालेज में प्रैक्टिकल लेने आए चुड़ियाला डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने 12 छात्राओं से छेड़छाड़ की। आरोपित ने वायवा के दौरान छात्राओं को बंद कमरे में गलत तरीके से छुआ और एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। इस घटना के बाद कालेज के छात्रों ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। उस समय कालेज में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फिजिक्स का प्रैक्टिकल चल रहा था। प्रैक्टिकल लेने के लिए हरिद्वार जिले के ही भगवानपुर क्षेत्र में स्थित चुड़ियाला डिग्री कालेज से असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अब्दुल अलीम अंसारी (55) निवासी कुड़कावाला, डोईवाला (देहरादून) आया था। आरोप है कि वह छात्राओं को बंद कमरे में बुलाकर वायवा यानी मौखिक परीक्षा ले रहा था।
इस दौरान उसने प्रश्नों का उत्तर देते समय कई छात्राओं को गलत तरीके से छुआ। छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने नंबर काटने की धमकी दी। वायवा लेते समय एक छात्रा की हथेली पर आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर लिख दिया और घर जाकर रात में बात करने को कहा। छात्रा ने कमरे से बाहर आकर यह बात अन्य छात्राओं से साझा की तो उन्होंने भी अपने साथ गलत हरकत होने की जानकारी दी। इस तरह पता चला कि आरोपित ने करीब 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। इसकी भनक लगने पर कालेज में मौजूद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी कालेज प्रबंधन को दी।
कालेज प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसको कोतवाली ले जाया। तब तक छात्राओं के स्वजन भी कालेज पहुंच गए। पुलिस के पीछे छात्राओं के स्वजन व छात्र भी कोतवाली पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले में एक छात्रा ने तहरीर दी है। उसके आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित छात्राओं की संख्या बढ़ने की आशंका
कालेज में दो दिन से प्रैक्टिकल चल रहे थे। बुधवार को भी आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर ने ही प्रैक्टिकल लिया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को भी आरोपित ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की होगी। अब वे छात्राएं भी सामने आ सकती हैं।
आरोपित बोला, छात्राओं को छुआ पर मंशा नहीं थी गलत
आरोपित से जब कालेज प्रबंधन और पुलिस ने पूछताछ की तो उसने छात्राओं को छूने की बात स्वीकारी, लेकिन यह भी कहा कि उसकी मंशा गलत नहीं थी। छात्रा की हथेली पर मोबाइल नंबर लिखने की बात का वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
दोनों प्रैक्टिकल निरस्त
कालेज के प्रचार्य ने बताया कि मामले से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है। साथ ही बुधवार और गुरुवार को हुए प्रैक्टिकल निरस्त कर दिए गए हैं।