छोटी बात-बड़ा बवाल : एक नींबू के लिए भिड़ गए दो समुदाय, चल गई तलवारें

0
figth-for-lemon.jpg

उदयपुर ::  धानमंडी थाना सीमा में एक मामूली सी कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया। बात शुरू हुई थी बस एक नींबू को लेकर, लेकिन अंजाम तलवारबाज़ी और लहू-लुहान सड़कों तक जा पहुँचा।

घटना तीज का चौक स्थित सब्ज़ी मंडी की है, जहाँ एक युवक नींबू खरीदने आया था। खरीदी के दौरान उसकी सब्ज़ी विक्रेता से कहासुनी हो गई। पास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत तो करवा दिया था,  लेकिन  कुछ देर बाद वही युवक अपने साथियों के साथ लौटा, और इस बार सबके हाथों में तलवारें व लाठियां थीं।

CCTV में कैद हुआ हमला

नकाबपोश हमलावरों ने सीधे दुकानदारों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के फोटो और वीडियो अब सामने आ चुके हैं, जो पूरे शहर में सनसनी फैला रहे हैं।

पुलिस ने मोर्चा संभाला

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share