बीकेटीसी अध्यक्ष ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, मास्टर प्लान कार्यों का किया निरीक्षण

श्री बदरीनाथ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। धाम में उनके आगमन पर तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों—ढोल दमाऊं और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उनके साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण भी मौजूद रहे।
धाम में दर्शन और निरीक्षण
श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद अध्यक्ष द्विवेदी ने रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और बीकेटीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक में व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल एवं मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
ज्योर्तिमठ में सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा
इससे पूर्व अध्यक्ष द्विवेदी ने ज्योर्तिमठ स्थित श्री नृसिंह मंदिर में देश के सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा संपन्न की और राष्ट्र की समृद्धि व सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पूजा में सम्मिलित हुए। उन्होंने ज्योर्तिमठ के यात्री विश्राम गृह और बीकेटीसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। मंदिर परिसर में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
12-13 मई को केदारनाथ और गुप्तकाशी का भ्रमण
इससे पूर्व 12 मई को अध्यक्ष द्विवेदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे और यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। 13 मई को वे गुप्तकाशी पहुंचे जहां उन्होंने यात्री विश्राम गृह और श्री विद्यापीठ फार्मेसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभिक यात्रा और विभिन्न स्थलों का दौरा
बीकेटीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 11 मई को अध्यक्ष द्विवेदी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह से अपने भ्रमण की शुरुआत की थी। उसी दिन उन्होंने देवप्रयाग, श्रीनगर (डालमिया यात्री विश्राम गृह), कलियासौड़-धारी देवी और रुद्रप्रयाग के यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत वे उखीमठ होते हुए ज्योर्तिमठ पहुंचे थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं से भेंट
ज्योर्तिमठ में बुधवार सुबह भी ढोल-दमाऊं और फूलमालाओं के साथ पारंपरिक स्वागत हुआ। स्वागत में भाजपा नेता सुभाष डिमरी, मंडल अध्यक्ष अमित सती, देवपूजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी, सभासद ललिता देवी, प्रवेश डिमरी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बदरीनाथ में व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण
बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम में अध्यक्ष द्विवेदी ने दर्शन पंक्ति में तीर्थयात्रियों से संवाद किया, कुशलक्षेम पूछी और सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने मंदिर परिसर, कार्यालय, तोसाखाना, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र, सीसीटीवी कक्ष, प्रसाद काउंटर, भोग मंडी, तप्तकुंड, गांधी घाट और ब्रह्म कपाल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। साथ ही बदरीनाथ मास्टर प्लान का अवलोकन कर निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से माणा क्षेत्र में आयोजित होने वाले पुष्कर कुंभ की तैयारियों की भी जानकारी ली। तप्तकुंड में श्री बदरीश पंडा पंचायत के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना और सम्मानित किया।
आरती और महाभिषेक पूजा में होंगे शामिल
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष सती और कपरवाण 14 मई की शाम श्री बदरीनाथ की आरती में और 15 मई को प्रातःकालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे। यह पूजा रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया द्वारा संपन्न कराई जाएगी।