गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने की मांग, प्रशासक जिला पंचायत उत्तरकाशी ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

उत्तरकाशी: जिला पंचायत उत्तरकाशी के प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गौ माता को “राष्ट्र माता” का संवैधानिक दर्जा देने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि गौ माता भारतीय सनातन संस्कृति, जीवन दर्शन और पर्यावरण संतुलन की प्रतीक हैं, और उन्हें राष्ट्र माता का दर्जा देना न केवल संस्कृति के सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, बल्कि यह समाज में मूल्यों की पुनर्स्थापना भी करेगा।
बिजल्वाण ने इस पत्र के माध्यम से पूज्य संत गोपाल मणि जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे “गौ माता राष्ट्र माता” आंदोलन का समर्थन जताया और कहा कि यह आंदोलन भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। उन्होंने इसे भारत की आत्मा को जागृत करने वाला एक अद्भुत प्रयास बताया।
प्रशासक ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तरकाशी जनपद, जो देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है, वहां की जिला पंचायत प्रशासन की ओर से भारत सरकार को इस विषय पर औपचारिक अनुरोध किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मांग को संवैधानिक स्वरूप दिए जाने से देश की सनातन परंपराओं को मजबूती मिलेगी, और यह राष्ट्र को उसकी सांस्कृतिक जड़ों से और गहराई से जोड़ेगा।
गौरतलब है कि दीपक बिजल्वाण लंबे समय से धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। वे क्षेत्र में मंदिरों, धार्मिक आयोजनों और दैवीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। अब उन्होंने “गौ माता राष्ट्र माता” आंदोलन का समर्थन कर अपनी संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को एक बार फिर प्रदर्शित किया है।