शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जंगल में सुरक्षाबलों का घेराबंदी अभियान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। ताजा जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरते हुए तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने रणनीतिक रूप से जंगल क्षेत्र में घेराबंदी बनाए रखी, जिससे आतंकियों के भागने के रास्ते बंद हो गए।
मौके पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें मौजूद हैं। इलाके में किसी भी अन्य आतंकी की संभावित मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान को सघन किया गया है। आसपास के गांवों को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध भाग न सके।
अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। ये आतंकी किस संगठन से जुड़े थे, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से दक्षिण कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस अभियान के जरिए क्षेत्र में छिपे अन्य आतंकियों की भी जानकारी मिल सकती है।