‘किमडार कू पाणी, पौंटी कू घाम’ आत्मकथा का हुआ लोकार्पण

पुरोला : जनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, गुन्दियाटगांव में आज एक साहित्यिक और सांस्कृतिक माहौल के बीच प्रसिद्ध लेखक विजयपाल सिंह रावत की आत्मकथा ‘किमडार कू पाणी, पौंटी कू घाम’ का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उत्तराखंडी समाज और साहित्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ, जिसमें देशभर से कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
देश के वरिष्ठ साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि विजयपाल सिंह रावत की आत्मकथा केवल उनके जीवन संघर्षों और अनुभवों का लेखा-जोखा नहीं है, बल्कि यह पुस्तक पहाड़ की माटी, भाषा और सांस्कृतिक विरासत से उनके गहरे जुड़ाव को भी जीवंत रूप में सामने लाती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मोहन भुलानी, नेत्रपाल यादव, हिमांतर प्रकाशन के शशि मोहन रवांल्टा, साहित्यकार खिलानंद बिजल्वाण, अनिल बेसारी, अनोज बनाली, राजुली बत्रा, अनुरुपा ‘अनुश्री’, इन्द्र सिंह नेगी, अजयपाल रावत, धर्मपाल रावत, प्रताप रावत, धीरेन्द्र कंडियाल, आलोक बिजल्वाण, कुलवंती रावत, मोहन लाल, जयेन्द्र चौहान, भरत सिंह चौहान, प्रह्लाद पंवार, नितिन, श्रुति, प्रीति शाह, जगवीर सिंह, बचना सिंह, देवेन्द्र रावत, अर्जुन, दीपेन्द्र कलूड़ा, अरविन्द जयाड़ा सहित अनेक साहित्य प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत ने किया, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी शूरवीर सिंह राणा ने निभाई।