Uttarakhand News : तीन बाइकों की टक्कर, लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

0
1200-675-24037735-thumbnail-16x9-ddd-aspera.jpg

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, तीन मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसा चकलुवा के पास वन विकास निगम के क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टक्कर के बाद बाइकों में आग लगने से यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों से चिंगारी निकली और पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे आग भड़क उठी। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share