स्कूल में मिड डे मील में सांप, 50 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी

0
bihar-mid-day-mil-snack-in-food.jpg

पटना: मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील खाने के बाद 50 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट में दर्द की शिकायत हुई। बच्चों ने बताया कि खाने की सब्जी में सांप पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने शिक्षकों और रसोइया को दी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर खाना परोस दिया गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के सामने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रभावित बच्चों को मोकामा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में करीब 500 बच्चे थे, जिनमें से 400 ने मिड डे मील खाया था। कुछ बच्चों ने सब्जी में सांप देखकर शिक्षकों को सूचित किया, लेकिन रसोइया ने सांप को बोरे में डालकर फेंक दिया और वही खाना बच्चों को परोस दिया गया।

खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी हंगामे के दौरान स्कूल में ताला लगाकर चले गए। अस्पताल में करीब चार घंटे तक बच्चों का इलाज चला। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सभी बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share