Uttarakhand news : मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर, दो रोडवेज बसों की भीषण टक्कर, चालक की मौत, कई यात्री घायल

 

हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के मीतई गांव के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा रोड पर करीब 3 बजे उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में हाथरस डिपो की बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बसों में सवार कई यात्री घायल हो गए।

घटना के बाद अफरा-तफरी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन यात्रियों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले हाथरस डिपो के चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मोबाइल पर बात कर रहा था चालक

हादसे की वजह उत्तराखंड रोडवेज के चालक की लापरवाही बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम डिपो की यह बस आगरा जा रही थी। इसी दौरान चालक यूनुस (47 वर्ष), पुत्र अनवर निवासी अलीनगर, किच्छा, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के पास किसी का फोन आया और वह बस चलाते हुए बात करने लगा। फोन पर बातचीत के दौरान उसका ध्यान भटक गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथरस डिपो की बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत चालक की पहचान 52 वर्षीय टिकैत अरौठा, सादाबाद निवासी के रूप में हुई है।

प्रशासन कर रहा जांच

पुलिस और प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया उत्तराखंड रोडवेज चालक की लापरवाही सामने आई है। मोबाइल पर बात करने की वजह से बस अनियंत्रित हुई और यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोबाइल फोन पर बातचीत के कारण होने वाली दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे न केवल चालक बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे मामलों में कड़ी सख्ती और सख्त नियमों की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share