IIFA अवॉर्ड्स 2025: जयपुर में मना सिल्वर जुबली समारोह, जुबिन नौटियाल ने रचा इतिहास, दूसरी बार मिला अवार्ड

जयपुर – फ़िल्म और संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवॉर्ड्स) ने अपनी सिल्वर जुबली का भव्य जश्न राजस्थान की शान जयपुर में मनाया। सितारों से सजी इस रात में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और संगीतकारों ने चार चांद लगा दिए।

जुबिन नौटियाल ने दूसरी बार जीता IIFA अवॉर्ड

इस अवॉर्ड नाइट का सबसे भावुक क्षण रहा जब लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने ‘दुआ’ (फिल्म: आर्टिकल 370) के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा IIFA अवॉर्ड है, जिसने उनके संगीत के सफर को और भी ख़ास बना दिया।

उनकी इस शानदार जीत पर उनके माता-पिता भी बेहद भावुक नजर आए, जो इस खास मौके पर जयपुर पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते समय जुबिन ने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे प्रशंसकों और मेरे परिवार के लिए है, जो हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते हैं।”

प्लेबैक सिंगर कैटेगरी के विनर और नॉमिनेटेड कलाकार

प्लेबैक सिंगर (पुरुष) – विनर और नॉमिनेटेड गायक

विजेता: जुबिन नौटियाल – दुआ (फिल्म: आर्टिकल 370)

अरिजीत सिंह – सजनी (फिल्म: लापता लेडीज)

करण औजला – तौबा तौबा (फिल्म: बैड न्यूज़)

दिलजीत दोसांझ, बादशाह – नैना (फिल्म: क्रू)

 मित्राज़ – अखियां गुलाब (फिल्म: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share