UTTARAKASHI BIG NEWS: मोरी के सावणी गांव में भीषण अग्निकांड, एक महिला की मौत, कई मकान जले

0
IMG-20250127-WA0001-e1737949646101.jpg

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के ग्राम सावणी में भीषण आग लगने की घटना में कई मकान जलकर स्वाहा हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।

यह घटना 26 जनवरी 2025 को रात 11:40 बजे हुई थी। आग लगने के बाद आपातकालीन परिचालन केंद्र ने तत्काल राजस्व टीम, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पुलिस और वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजा।

आग लगने के बाद की स्थिति

– 09 मकान पूर्ण रूप से जल गए हैं जिनमें लगभग 15-16 परिवार रहते थे।

– 02 मकानों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से तोड़ा गया है।

– 03 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है।

– लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं।

– 01 महिला की आग में जलने से मृत्यु हुई है।

आग बुझाने के प्रयास

– टीम फायर सर्विस गोरी, नौगांव, पुरोला टीम और थाना मोरी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को प्रातः 02:41 बजे काबू किया।

– उप जिलाधिकारी पुरोला/तहसीलदार मोरी भौके पर गौजूत हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share