हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान बाइक सवार की मौत

0
IMG-20250102-WA0018.jpg

हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान बाइक सवार की मौत

हरिद्वार । कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान बाइक सवार की मौत हो गई। कनखल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हादसे को लेकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रामपुरी निवासी 46 वर्षीय अशोक पुत्र सुखबीर पेशे से जेसीबी चालक था। बताया कि अशोक जगजीतपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था।

बुधवार देररात अशोक किसी कार्य से बाइक से घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया। बताया गया कि गले में बुरी तरह चाइनीज मांझा उलझने से अशोक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share