ज्योतिष गुरुकुलम में आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज द्वारा नववर्ष के आगमन पर यज्ञ, हवन कर सुख-समृद्धि,राष्ट्र कल्याण एवं मानव कल्याण की कामना की

0
IMG-20250101-WA0034.jpg

 

रुड़की ।    ज्योतिष गुरुकुलम में नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्र कल्याण के लिए महामृत्युंजय यज्ञ किया गया,जिसमें 1008 आहुतियां महामृत्युंजय मंत्र द्वारा डाली गई।राष्ट्र कल्याण की कामना की गई और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि यज्ञ करने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं।

देवताओं की प्रसन्न होने से मनुष्य का कल्याण होता है।कलयुग में भगवान की पूजा और यज्ञ का विशेष महत्व है।यज्ञ करने से देवताओं की विशेष कृपा मिलती है‌।प्राण,वायु,ऊर्जा प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि हमें निरंतर भगवान शंकर की आराधना उपासना करनी चाहिए।भगवान शंकर मृत्यु के देवता हैं।महामृत्युंजय मंत्र प्राणों की रक्षा करता है,इसलिए निरंतर देवाधिदेव महादेव की आराधना,साधना व उपासना करनी चाहिए,जिससे प्रत्येक मनुष्य का कल्याण होता है।कलयुग में भक्ति ही श्रेष्ठ है।नववर्ष-2025 सबके लिए मंगलदायी होने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का पाठ,हवन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।

भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अर्पित सैनी,कांग्रेस रुड़की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा,राधा भटनागर,राधा भंडारी, सुलक्षणा सेमवाल,पूजा वर्मा,वंदना जायसवाल,प्रतीक्षा वर्मा,अदिति सेमवाल,इंद्रमणि सेमवाल,इमरान देशभक्त,मोनिका,सोनिया वर्मा,रेनू शर्मा,अंजू सिंघल,मनीषा मित्तल,राधा वर्मा,विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share