शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी चलते मिल का पेराई कार्य बंद रहेगा, मिल प्रबंधन ने किसानों से बुधवार को गन्ना नहीं लाने की अपील की

मंगलौर । उत्तम शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी चलते बुधवार को मिल का पेराई कार्य बंद रहेगा। मिल प्रबंधन ने किसानों से बुधवार को गन्ना नहीं लाने की अपील की है। उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र 4 नवंबर से शुरू हो गया था। इसके बाद मिल ने किसानों को एक सप्ताह का भुगतान भी कर दिया था। लेकिन 19 नवंबर को मिल में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण 20 नवंबर को दिनभर पेराई का कार्य बंद रहेगा। मिल में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तीनों शिफ्ट बंद रहेंगी। इस दौरान पेराई का कार्य भी नहीं हो पाएगा। मिल के अपर महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी किसान बुधवार को मिल में अपना गन्ना लेकर ना पहुंचे, ताकि वह असुविधा से बच सके। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद फिर से पेराई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share