गन्ना विकास परिषद इकबालपुर के अमरपुर गांव में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
गन्ना विकास परिषद इकबालपुर के अमरपुर गांव में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
रुड़की । गन्ना किसान एवं प्रशिक्षण संस्थान काशीपुर उत्तराखंड द्वारा गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के ग्राम अमरपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिक्षेत्र के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके चौधरी ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण देकर उनकी आय को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है वर्तमान समय में वैज्ञानिक खेती समय की जरूरत है सहफसली खेती कर किसान अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं तथा मृदा उर्वरता सुधार सकते हैं किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं बीके चौधरी द्वारा गोष्ठी में ग्राम तांसीपुरके प्रगतिशील कृषक श्री मामचंद त्यागी के निधन को क्षेत्र के किसानों के लिए क्षति बताया ,शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सिद्धार्थ कश्यप द्वारा नवीनतम प्रजातियों की जानकारी दी गई। डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा गन्ने की फसल में लगने वाले कीट रोग एवं उनकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया इफको प्रतिनिधि श्री परविंदर सिंह द्वारा इफको उत्पाद एनपी कंसोर्टियां , नैनो डीएपी ,नैनो यूरिया, सागरिका के बारे में बताएं चीनी मिल प्रतिनिधि आनंद सिंह बिष्ट द्वारा मर्दा उर्वरता बढ़ाने हेतु प्राकृतिक व,जैविक खेती की ओर बढ़ावा देने पर जोर दिया गया,श्री अमित कुमार गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा विभाग की योजना की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सहायक प्रचार अधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में कुमारी अंगिरा सिंह, राजीव कुमार , गन्ना विकास निरीक्षक, राहुल , ब्रजवीर, खरगसेन, राजेश सकलानी, अशोक कुमार गन्ना पर्यवेक्षक तथा कृषक श्री विजय त्यागी, इमरान, सागर सिंह, धर्मवीर सिंह, हसरत, राजेंद्र कुमार, रोहित चोपड़ा ,सुरेंद्र, मगन सिंह विश्वास ,कंवरपाल ,राजेश कुमार ,अल्ताफ, अमीर आलम, रूचिन ,दिलीप सिंह, फरमान ,मदन सिंह, जिले सिंह ,सुधीर, इनाम, रमन कुमार आदि उपस्थित रहे।