गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग, भाकियू अंबावता ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भगवानपुर । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इकबालपुर शुगर मिल में किसानों का गन्ने का भुगतान करने की भी मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों बकाया है उसका तत्काल प्रभाव से भुगतान कराया जाए। उन्होंने कहा कि गन्ने का निर्धारित मूल्य 500 प्रति कुंतल होना चाहिए। किसान वृद्धावस्था पेंशन 5000 प्रतिमाह का प्रावधान होना चाहिए एवं इकबालपुर शुगर मिल का पेराई सत्र जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए। मिल नहीं चलने से किसानों को गेहूं की बुवाई करने में समस्या आ रही है। इस दौरान संगठन ने कुछ नए पदाधिकारी की नियुक्ति भी की। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान, तहसील उपाध्यक्ष आबुल मलिक, नगर अध्यक्ष नाजिम मलिक, ब्लाक उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, प्रदेश सचिव अर्जुन कर्णवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर सुभाष चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, प्रेम सिंह, शौकीन अली, मौ. अफजाल, विवेक, अशोक जैन, राजेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share