छठ पर्व हमें प्रकृति, संयम, श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । सिकरोढ़ा मार्ग पर नदी के तट पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी को महापर्व छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमें प्रकृति, संयम, श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है। सूर्य देवता और छठी मईया की आराधना में किया गया ये महापर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और सुख-समृद्धि का संचार करता है। कहा कि जीवन में संतुलन और ऊर्जा के लिए सूर्य को अर्ध्य देना महत्वपूर्ण है। डूबते सूर्य को अर्ध्य देने का अर्थ है जीवन के उतार-चढ़ाव को समझना। जैसे सूर्य हर दिन डूबता है और फिर उगता है, वैसे ही जीवन में भी सुख-दु:ख आते-जाते रहते हैं। इस मौके पर मोहित यादव, नितिन अग्रवाल, आराध्या कौशिक, नीटू सिंह, सुमित चौहान, मोहित राणा, सूरज मिश्रा, चन्दन मिश्रा, अंकित आदि मौजूद रहे।