सूर्य उपासना का अलौकिक पर्व है महा छठ पूजा: ममता राकेश, भगवानपुर क्षेत्र में अस्त सूर्य को अर्घ्य देकर की गई छठ पूजा
सूर्य उपासना का अलौकिक पर्व है महा छठ पूजा: ममता राकेश, भगवानपुर क्षेत्र में अस्त सूर्य को अर्घ्य देकर की गई छठ पूजा
भगवानपुर । क्षेत्र में अस्त सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की गई। कार्यक्रम में विधायक ममता राकेश ने पहुंचकर सभी को महापर्व छठ पूजा की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि छठ सूर्य उपासना का आलोकिक एवं अनूठा पर्व हैं। पूरी आस्था एवं स्वच्छता से मनाए जाने वाले इस पर्व को अनादिकाल से मनाया जा रहा है। स्वयं सूर्यवंशी भगवान श्रीराम ने यह व्रत रखा था। कहा कि छठ का भारतीय संस्कृति में व्यापक महत्व है। संपूर्ण भारत में छठ पर्व मनाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। इस दौरान अमित कुमार, सूरज मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, पवन, मुकेश, राकेश गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।