रुड़की में धनतेरस व दीपावली को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, यहां रूट रहेंगे डायवर्ट

रुड़की ।   शुक्रवार को पुलिस की ओर से धनतेरस एवं दीपावली पर्व को लेकर रुड़की शहर में ट्रैफिक प्लान जारी किया गया। कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं, पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

1- मच्छी चौक नगर निगम पुल, वाल्मिकी धर्मशाला, नया पुल दीनदयाल पुल, सब्जी मंण्डी तिराहा, से कोई भी भारी वाहन चार पहिया ई रिक्शा वाहन मैन मार्किट / बी०टी०गंज की तरफ नहीं जायेगे।

02. मच्छी चौक, आर्य कन्या इन्टर कालेज, दीनदयाल पुल, नगर निगम पुल वाल्मिकी धर्मशाला के पास सुबह 09:00 बजे से रात्री 21:00 बजे तक बैरियर लगाकर वाहनों की नौ एंटी शुरु की जायेगी।

03. बीएसएम तिराहा से मुख्य बाजार की ओर आने वाले चार पहिया को गौशाला तिराहा से डी०ए०वी० इण्टर कालेज में पार्क किया जायेगा।

04. सिविल लाईन व मुख्य बाजार में आने वाले वाहनों को चौपाटी बाजार, सोलानी पार्क पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

05. मैन मार्केट बी०टी०गंज में आने वाले 02 पहिया वाहनो की पार्किंग नेहरू स्टेडियम रुड़की में की जायेगी।

06. सिविल लाईन मैन मार्केट में जाने वाले भारी वाहन, चारपहिया, ईरिक्शा को पटियाला लस्सी चौक, रुडकी टाकीज, पोस्ट आफिस से सिविल के पास बैरियर लगाकर पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जायेगा।

07. मुख्य बाजार में सभी व्यापारियो के सामान की लोडिंग/अनलोडिंग का समय रात्री 09:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक रहेगा। सभी व्यापारी अपने सामान की लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य सुबह 09:00 बजे तक पूर्ण कराले।

08. एम एच तिराहा, मिलीट्री चौक से रोडवेज बस के अतिरिक्त सभी भारी वाहन रोडवेज रुडकी टाकीज की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे।

09. मलकपुर चुंगी से सभी भारी वाहन रुडकी टाकीज नगर निगम पुल की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे।

10. सहारनपुर से सालियर से आने वाले वाहन जो रामपुर चुंगी से मच्छी चौक की तरफ आने है को रामपुर चुंगी से रामनगर चौक बीएसएम चौक-मिलीट्री चौक होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share