कलियर में चोरों ने दो दुकानों के शटर उखाड़े, दोनो पीड़ित कारोबारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

0
1001602447.jpg

कलियर । पिरान कलियर के बेडपुर निवासी तौकीर और माहीग्रान बंदा रोड रुड़की निवासी शेर खान ने बताया कि मुकर्रबपुर में कलियर सोहलपुर रोड पर तुफैल मार्केट में उनकी दुकान हैं। रविवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान के शटर तोड़ कर दुकान में रखी नगदी और अन्य समान चोरी कर लिया। शेरखान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान है। रविवार रात उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और सामान भी बिखरा हुआ है। उसने आकर देखा तो उसकी दुकान से 2 लाख रुपये की नगदी और 50 हजार के सिक्के व अन्य सामान चोरी कर लिया है। वही तौकीर की दुकान से तीन डिब्बे सिगरेट और एक हजार रुपये के सिक्के चोरी कर लिए गए। दोनो पीड़ित कारोबारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दुकानदारों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share