अभ्यर्थियों ने परीक्षाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करवाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया ज्ञापित, सख्त नकल विरोधी कानून की सराहना की

देहरादून । उत्तराखण्ड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 में चयनित अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें परीक्षाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून की सराहना की, जिससे परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से और निष्पक्षता के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला आरक्षण को उचित प्रतिनिधित्व मिलने से सिविल सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। इसके साथ ही परीक्षाओं का कैलेंडर समय पर जारी हो रहा है और सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे प्रदेश हित में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share