श्री नटराज रामलीला समिति सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 के तत्वाधान में हो रही रामलीला में 08/10/2024 को 10वे दिन आपने देखा की कैसे शबरी की दिखाई राह पर चलकर भगवान श्री राम और भैया लक्ष्मण किष्किंधा की और चल पड़े।
लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
Crime and political senior journalist
News channel WhatsApp no. 9897404750
https://www.facebook.com/national24x7offical
National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
श्री नटराज रामलीला समिति सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 के तत्वाधान में हो रही रामलीला में 08/10/2024 को
10वे दिन आपने देखा की कैसे शबरी की दिखाई राह पर चलकर भगवान श्री राम और भैया लक्ष्मण किष्किंधा की और चल पड़े।
रस्ते में ही उनकी मुलाकात अंजनी के लाल वीर हनुमान से हुई। फिर जब हनुमान को श्री राम जी एवं लक्ष्मण जी ने अपना परिचय दिया तो हनुमान जी श्री राम का आशीर्वाद लेकर उन्हें अपने साथ ऋष्यमूक पर्वत ले गए जहां पर उनकी मुलाकात सुग्रीव से हुई। जब राम जी ने सुग्रीव को चिंतित पाया तो उनसे मित्रता के नाते उनसे उनकी चिंता का कारण पूछा। जब सुग्रीव ने अपने चिंता का पूरा वृत्तांत सुनाया तो प्रभु श्रीराम ने सुग्रीव को वचन दिया और बाली को मार कर सुग्रीव को किष्किंधा का राज्य वापस दिलवाया। और बाली के पुत्र अंगद को किष्किंधा का उत्तरादिखारी घोषित किया। जहां 15 साल बाद भी हनुमान के अभिनय में वापसी करने पर भी अशोक सिंह(सदस्य) ने बहुत ही उम्दा प्रस्तुति दी।
साथ ही बाली सुग्रीव के अभिनय में दो सगे भाई नितिन पाल एवं शुभम पाल ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी। एवं बाल अंगद की भूमिका में वेदांत प्रजापति(गोली) ने बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति रही। तारा के अभिनय में अनिकेत कुमार,राम महेश सैनी(सदस्य),लक्ष्मण सुमित कुशवाहा,जामवंत कमल सैनी,नील रवि कश्यप रहे।
जहां मुख्य अतिथि के रूप में भेल रानीपुर के यशस्वी विधायक माननीय श्री आदेश चौहान जी,श्री गंगा महा सभा हरकी पौड़ी के सचिव श्री उज्जवल पंडित जी,वरिष्ट भाजपा नेता श्री अतुल वशिष्ठ जी,ओबीसी मोर्चा के महामंत्री श्री पवनदीप कुमार जी,मुज्जफरनगर जिले के वरिष्ट भाजपा नेता स्वर्गीय श्री अवनीश सैनी जी के पुत्र युवा मोर्चा मुजफ्फरनगर से श्री अनिमेष सैनी जी एवं निवर्तमान सभासदों में श्री अशोक मेहता जी, श्री अजय मालिक जी, श्री चंद्रभान सिंह जी, गगन उपाध्याय जी,दीपक नेगी जी,सामुदायिक केंद्र सोसाइटी शिवालिक नगर का पूरा परिवार,बजरंग दल हरिद्वार की पूरी टीम ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई।
साथ ही समिति से अनुज कुमार सिन्हा(संरक्षक),राजकुमार(अध्यक्ष),अमरीश प्रजापति(उपाध्यक्ष/रावण),प्रदीप सैनी(उपाध्यक्ष),उमेश कुमार पाठक(सचिव),अजीत सिंह(कोषाध्यक्ष),रमेश सिंह(सह सचिव),राजेंद्र कुमार(सह सचिव),अतुल चौहान(लेखा निरीक्षक),विद्या भूषण यादव(मंच निर्देशक),कैलाश भंडारी पहाड़ी(दृश्य निर्देशक), एस.पी सेमवाल(लीला प्रबंधक/मेघनाथ),श्याम कश्यप(लीला संयोजक),अवधेश सिंह(निर्देशक),पंकज जैन(सह निर्देशक)
अन्य वरिष्ट कलाकार:-
विमल चंद्रा(दिग्दर्शक),प्रवीण कपिल(दिग्दर्शक),मंशा मणि त्रिपाठी(पाशर्व गायक एवं लीला पुरोहित),हरीश चंद्रा(रूप सज्जक),रोहित प्रताप,राम शरण शर्मा,पिंकी कुशवाहा,इक्षा शुक्ला(रूप सज्जक),आयुष कश्यप(भरत),वंश ठाकुर, प्रिंस पाल,गुरमीत सिंह,शुभम कन्नौजिया,सोनू कुमार,आशुतोष शर्मा(मीडिया प्रभारी),उज्जवल त्रिपाठी(मीडिया प्रभारी एवं प्रचारक) उपस्थित रहे।