नवम दिवस पर श्री नटराज रामलीला समिति द्वारा दर्शाया गया।  रावण ने साधु के भेष बना कर सीता को हर लिया।

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

Crime and political senior journalist

News channel WhatsApp no. 9897404750 

https://www.facebook.com/national24x7offical

National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें 

नवम दिवस पर श्री नटराज रामलीला समिति द्वारा दर्शाया गया।  स्वरूप नखा अपने सारे प्रयत्न विफल होने पर अपने भाई रावण के पास गई और जब रावण को इस घटना का विवरण सुनाया तो रावण अपने मामा मारीच के पास गया और फिर मामा मारीच ने मृग का भेष बना कर छल से राम को सीता से दूर किया और फिर रावण ने साधु के भेष बना कर सीता को हर लिया।

जहां रावण के अभिनय में अमरीश प्रजापति(उपाध्यक्ष),राम महेश सैनी(सदस्य),सीता पिंकी कुशवाहा,लक्ष्मण सुमित कुशवाहा, स्वरूपनखा प्रवीण कपिल(वरिष्ट कलाकार),मारीच रमेश सिंह(सह सचिव),माल्यवान राजेंद्र मौर्य(सह सचिव),मेघनाथ एस.पी सेमवाल(लीला प्रबंधक),जटायु(सुरेश सिंह) एवं शबरी के अभिनय में कु० इक्षा शुक्ला(रूप सज्जक) ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देकर जनता की तालियां बटोरी।

सेक्टर -4 भेल , श्री नटराज रामलीला समिति, हरिद्वार मे भागवान श्री राम एवं लक्ष्मण की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ- लव कपूर ( founder president/CEO/editor in chief- national24x7 digital live news channel), 

श्री नटराज रामलीला समिति सेक्टर 4 भेल हरिद्वार की समस्त  कमेटी का बहुत-बहुत धन्यवाद, इसी तरह भगवान श्री राम की कृपा आप पर सभी पर बनी रहे- (लव कपूर / national24x7 Digital live news channel) 

राजाओं के अभिनय में कमल सैनी,नागेंद्र चौहान,नितिन पाल,शुभम पाल,प्रिंस पाल,राहुल कश्यप।

जहां मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री मदन कौशिक , विकास तिवारी  रहे

 

 

 

साथ ही समिति से राजकुमार (अध्यक्ष) , प्रदीप सैनी (उपाध्यक्ष) , उमेश कुमार पाठक (सचिव) , अजीत सिंह (कोषाध्यक्ष) , अशोक सिंह (सदस्य) , अतुल चौहान (लेखा निरीक्षक) , विद्या भूषण यादव (मंच निर्देशक) , कैलाश भंडारी (दृश्य निर्देशक) , श्याम कश्यप (लीला संयोजक) , कुलभूषण यादव (भोजन मंत्री), अवधेश सिंह(निर्देशक) , सुशील त्रिपाठी (सह निर्देशक) , पंकज जैन (सह निर्देशक) , हरीश चंद्रा (रूप सज्जक), विमल चंद्रा (वरिष्ट कलाकार), आशुतोष शर्मा(मीडिया प्रभारी), उज्जवल त्रिपाठी (प्रभारी एवं प्रचारक)

 

कलाकारों में गुरमीत,वंश ठाकुर,अभिषेक सिंह,अनिकेत कुमार,शशि यादव(स्टोर कीपर),विवेक भारद्वाज(स्टोर कीपर) उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share