गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी के नारसन कलां में कृषक गोष्ठी का आयोजन, प्राकृतिक खेती के लिए फेरोमोन ट्रैप लगाने पर दिया गया जोर
रुड़की । गन्ना किसान संस्थान काशीपुर एवं गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के ग्राम नारसन कलां में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे गन्ने के विभिन्न कीट बीमारी एवं नवीनतम वैज्ञानिक विधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रचार प्रभारी रीना नौलिया द्वारा किया गया। उन्होंने गन्ने की उन्नत नवीनतम खेती के बारे में बताया। साथ ही प्रजातियों की जानकारी देकर प्राकृतिक खेती के लिए फेरोमोन ट्रैप लगाने पर जोर दिया।
कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत कीट विज्ञानी डा दीप्ति चौधरी ने कीट प्रबंधन की जानकारी देते हुए दवाओं की सटीक खुराक देने पर जोर दिया। गन्ना निरीक्षक अक्षय शर्मा ने पेड़ी प्रबंधन एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी शीशपाल, गन्ना निरीक्षक पूजा कैंतुरा, शुभम सती, गन्ना पर्यवेक्षक शिवराम, मनोज, यशमोद, एवं कृषक पप्पू, सतपाल, नरेंद्र सिंह, सुकम पाल, बीरम पाल आदि मौजूद थे।