राम बरात की भव्यता ने मोहा मन, अद्भुत जीवंत झाकियां, फूलों से स्वागत

रुड़की । बीटी गंज स्थित रामलीला समिति द्वारा 105 वें महोत्सव में सीता स्वयंवर के बाद शुक्रवार को नगर में राम बारात निकाली गई। राम बारात में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।वहीं श्रद्धालु बैंडबाजों की धुनों पर झूमते नजर आए। इसके साथ ही मंचन स्थल पर राम विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रुड़की और आसपास से बुलाए गए आधा दर्जन से अधिक बैंडों के साथ रामलीला स्थल बीटीगंज से शुरू हुई। इसके बाद मेन बाजार, अनाज मंडी, चौक बाजार,नगर निगम, सिविल लाइंस आदि स्थानों पर होती हुई मंचन स्थल पर ही संपन्न हुई जहां सीताराम विवाह का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। लोगों ने हाथों में दिए लेकर सीता राम की आरती की। समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि राम बारात रामलीला के विशेष आयोजन में से एक है और इस आयोजन में शहर के कई नागरिक उत्साह के साथ भागीदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि राम बारात शोभायात्रा में गणेश भगवान, रिद्धि सिद्धि रामजी का डोला, डांडिया करती देहरादून की टीम, भरत,शत्रुघन परशुराम, शंकर पार्वती, गुरु विश्वामित्र, आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही हैं। समिति द्वारा भाजपा नेता रचित अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share