रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा किया गया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, शिविर में करीबन 220 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा वेदांता ज्योती आई हॉस्पिटल रुड़की के साथ मिलकर रुड़की वासियों के लिए एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 220 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई जिनमें 30 रोगियों में मोतिया बिंद की समस्या पाई गई। शिविर का उदघाटन रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के 2025-26 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० रवि प्रकाश एवं रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन के अध्यक्ष रो० हिमांशु सिंह पुंडीर , क्लब सचिव रो० विवेक गुप्ता ने शिविर में जांच करने वाले नेत्र रोग विषेषज्ञों डा० ए. के. मेहरोत्रा एवं रोटेरियन डा० विपुल अरोड़ा जो रोटरी रुड़की मिड टाऊन के सदस्य भी हैं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया।

मोतिया के चिन्हित 30 रोगियों का इलाज़ भी इन्हीं डाक्टरों के द्वारा भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जाएगा । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2025- 26 ) रो० रवि प्रकाश ने बताया कि रोटरी क्लब एक समाज सेवी संस्था है जिसके द्वारा समय समय पर समाज के वंचित वर्ग के कल्याण हेतु कार्य किए जाते हैं। कल्ब के अध्यक्ष रो० हिमांशु सिंह पुंडीर ने कहा कि आंखों से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं अत: लोगों में आंखों के प्रति जागरूकता लाने एवं उनके इलाज़ के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी दवाईयां संबंधित रोगियों को नि:शुल्क दी गईं। शिविर में जरूरतमंदों को चश्में भी लगाए गए जिसका कोई खर्च मरीज़ों से नहीं लिया गया। इस शिविर के साथ ही अपोलो डायग्निस्टिक्स की ओर से कोलस्ट्रॉल एवं ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की गई।शिविर के सफ़ल संचालन के लिए वेदांता ज्योती आई हॉस्पिटल की समस्त टीम का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर में रो० डा० विपुल अरोड़ा, डा० ए.के. मेहरोत्रा, क्लब के अध्यक्ष रो० हिमांशु सिंह पुंडीर, रो० रवि प्रकाश, सहायक गवर्नर रो० राजेश गुप्ता, संजीव सिंह कौशल, क्लब सचिव रो० विवेक गुप्ता, सुमित अग्रवाल, रमेश रावल, अनुभव गुप्ता, सुधांशु गोयल, उदयन गुप्ता, पवित्र अरोड़ा, संजय सिंघल, मनमोहन शर्मा, राम अग्रवाल, शोराब जैन, राजीव पुर्थी, नेहा पुंडीर, दिव्या गुप्ता, प्रशांत धीमान आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share